लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों की ग्रामीण क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने के साथ ही सुबह के समय धुंध भी गहरी हुई है. साथ ही सूरज के निकलने और अस्त होने के समय में भी परिवर्तन हुआ है. पहले सूरज 6:00 उदय होता था. अब टाइमिंग बढ़कर 6:20 तथा अस्त होने का समय 6:00 बजे से 5:30 बजे हो गई है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिला सबसे ठंडा रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान वाला आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय धुंध छाया रही. दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छायी रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है.