लखनऊ : राजधानी की थोक दुबग्गा मंडी में सब्जियों की आवक ज्यादा होने और बिक्री घटकर करीब आधी हो जाने से कद्दू, लौकी, खीरा, बंद गोभी आदि सब्जियों की कीमतें कम हो गई हैं. बिक्री में गिरावट होने से हरी सब्जियां भी बहुत खराब हो रही हैं. सब्जियों की कीमतें गिरने से शहरियों को तो फायदा है, लेकिन बिक्री घटने से किसानों और आढ़तियों को नुकसान हो रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि मंडी में इन दिनों लौकी, कद्दू, बन्द गोभी और खीरा की आवक तेज है. इससे मंगलवार को कद्दू पांच रुपये, लौकी 6 से 8 रुपये, खीरा 6 और बंद गोभी 5 से 6 रुपये किलो हो गई है. मंगलवार को प्याज की कीमत भी 12 से 15 किलो तक पहुंच गई है, वहीं आलू के दाम भी 10 रुपये से बढ़कर 12 रुपये तक पहुंच गया है. कटहल की कीमत 10 रुपये से कम होकर 5 रुपये किलो तक हो गई है. खीरा का दाम पहले से घटकर 5 रुपये किलो तक हो गया है. लहसुन का दाम भी पिछले दिनों से बढ़कर 90-100 रुपये किलो हो गया है, वहीं बारिश के चलते 20 रुपये किलो बिकने वाली हरी धनिया अब 40 रुपये किलो में मंडी में बिक रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी में महामंत्री शाहनवाज हुसैन का कहना है कि 'बिक्री घटने और आवक तेज होने से सब्जियों के रेट बहुत कम हो गये हैं.'
मंडी में सब्जियों के भाव
हरी मिर्च - 25 रुपये किलो
अदरक - 120 रुपये किलो
फूल गोभी - 7 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 20 रुपये किलो
हरा मटर - 60 रुपये किलो
पालक - 10 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
आलू - 9 रुपये किलो
कटहल - 8 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 20 रुपये किलो
नींबू - 90 रुपये किलो
भिंडी - 15 रुपये किलो
तोरई - 10 रुपये किलो
कद्दू - 5 रुपये किलो
लौकी - 7 रुपये किलो
सेम - 25 रुपये किलो
परवल - 25 रुपये किलो
करेला - 30 रुपये किलो
धनिया - 40 रुपये किलो
शिमला - 10 रुपये किलो
खीरा - 6 रुपये किलो
अरबी - 55 रुपये किलो
बीन - 25 रुपये किलो
घुइयां - 15 रुपये किलो
UP Vegetable Price : खीरा, कद्दू व बन्द गोभी के दाम में आई कमी, जानें ताजा रेट
मंडियों में सब्जियों की लोकल आवक से दामों में भारी कमी आई है. व्यापारियों का कहना है कि बिक्री घटने से किसानों और आढ़तियों को नुकसान हो रहा है.
Etv Bharat