उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी STF का अपने कर्मचारियों को आदेश, फोन से 52 चाइनीज ऐप तुरंत हटाएं - लखनऊ समाचार

यूपी एसटीएफ
यूपी एसटीएफ

By

Published : Jun 19, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 1:01 PM IST

11:32 June 19

यूपी STF ने अपने कर्मचारियों के लिए एक कॉन्फिडेन्सियल लेटर जारी किया है, जिसमें एसटीएफ ने सभी कर्मचारियों को 52 चाइनीज ऐप हटाने के निर्देश दिए हैं.

एसटीएफ द्वारा अनइनस्टॉल करने वाले चाइनीज ऐप की जारी की गई लिस्ट.

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक लेटर जारी कर अपने सभी कर्मचारियों को चाइनीज ऐप हटाने के निर्देश दिए हैं. एसटीएफ के भीतर एक इंटरनल लेटर जारी किया गया है. इसके मुताबिक सभी 52 चाइनीज ऐप को जल्द से जल्द अनइनस्टॉल करने को कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है.

आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने उत्तर प्रदेश के सभी एसटीएफ अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वह अपने व अपने परिजनों के मोबाइल फोन से चाइनीज ऐप तत्काल अनइनस्टॉल कर दें. जारी किए गए आदेश में आईजी एसटीएफ की ओर से लिखा गया है कि गृह मंत्रालय द्वारा इन ऐप को अनइनस्टॉल करने की सलाह दी गई है. यह सभी ऐप चाइनीज हैं और इनके द्वारा आपके मोबाइल से आपका व्यक्तिगत एवं अन्य डाटा चुराए जाने की संभावनाएं हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details