लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने थाना खैरथल क्षेत्र अलवर राजस्थान से 11 साल से वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
लखनऊ: STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - lucknow news in hindi
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 साल से वांछित चल रहे अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यूपी एसटीएफ ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.
जानिए क्या है पूरा मामला
- यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने थाना खैरथल क्षेत्र अलवर राजस्थान से 11 साल से वंचित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है.
- अपराधी राकेश अपने गैंग के साथ राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लूटपाट चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
- राकेश पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी से 2008 से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था.
- राकेश को थाना सुनगढ़ी पीलीभीत में दाखिल कर पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है.