उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवादित पोस्ट मामला: प्रशांत कनौजिया से पूछताछ करने दिल्ली पहुंची लखनऊ पुलिस, गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में विवादित पोस्ट करने वाले पत्रकार प्रशांत कुमार कनौजिया के खिलाफ सोमवार को राजधानी में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके तुरंत बाद पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी. पूछताछ के बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
विवादित पोस्ट करने वाले पत्रकार प्रशांत कुमार कनौजिया.

By

Published : Aug 18, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 8:53 PM IST

लखनऊ:सोशल मीडिया पर लगातार विवादित पोस्ट डालने वाले पत्रकार प्रशांत कुमार कनौजिया के खिलाफ सोमवार को राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद रात में ही हजरतगंज पुलिस प्रशांत से पूछताछ के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी. पूछताछ के बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने प्रशांत कुमार कनौजिया के दिल्ली आवास में पहुंचकर पूछताछ की. बता दें, प्रशांत कनौजिया ने राम मंदिर को लेकर फेसबुक पर विवादित पोस्ट डाला था. इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में तैनात दारोगा दिनेश शुक्ला ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले प्रशांत कनौजिया पर एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जातिवाद, धर्म, वर्ग को बांटने से संबंधित टिप्पणी की थी.


इसके चलते समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था. इस विवादित टिप्पणी के चलते शांति व्यवस्था भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी, क्योंकि पहले भी प्रशांत कनौजिया कई बार विवादित टिप्पणियों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं. इसी के चलते लखनऊ हजरतगंज कोतवाली की पुलिस उनके दिल्ली स्थित आवास में पहुंचकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद लखनऊ पुलिस ने प्रशांत कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details