उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैल्यूट! लॉकडाउन के दौरान UP की महिला पुलिसकर्मी दिल्ली में कर रही ड्यूटी - यूपी खबर

उत्तम नगर थाने इलाके में पति से मिलने आई महिला पुलिसकर्मी लॉकडाउन के कारण दिल्ली में ही फंस गई. अब वह दिल्ली में ही ड्यूटी कर अपनी देशभक्ति और अपना कर्तव्य पूरा कर रही है.

etv bharat
लॉकडाउन के दौरान UP की महिला पुलिसकर्मी दिल्ली में कर रही ड्यूटी

By

Published : May 1, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: जहां देश भर में एक तरफ कोरोना वायरस के कारण लोगों में डर और चिंता देखने को मिल रही है. वहीं देश के कोने-कोने से पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य को देखकर देश के पुलिस प्रशासन पर गर्व भी महसूस हो रहा है.

ऐसा ही एक वाक्य दिल्ली के उत्तम नगर थाने इलाके में भी देखने को मिला जहां पति से मिलने आई महिला पुलिसकर्मी लॉकडाउन के कारण दिल्ली में ही फंस गई और अब वह दिल्ली में ही ड्यूटी कर अपनी देशभक्ति और अपना कर्तव्य पूरा कर रही है.

ईटीवी भारत की टीम ने अपने कैमरे में उस दौरान कैद किया, जब यूपी पुलिस में कार्यरत वह महिला दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली में ही ड्यूटी कर रही है.

लॉकडाउन के दौरान UP की महिला पुलिसकर्मी दिल्ली में कर रही ड्यूटी
उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार ने बताया कि यह महिला यूपी पुलिस में कार्यरत है. जो लॉकडाउन लगने से पहले दिल्ली में अपने पति से मिलने आई थी लेकिन उसी दौरान लॉकडाउन लगने के कारण वह दिल्ली में ही फंस गई. जिसके बाद महिला ने उनसे जाकर बात की और दिल्ली में ही ड्यूटी करने की इच्छा जाहिर की.

दिल्ली में ड्यूटी करने की मिली इजाजत
महिला पुलिसकर्मी की अपील के बाद उत्तम नगर एसएचओ ने डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस से बात की, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में यूपी पुलिस प्रशासन से बात की. यूपी पुलिस ने भी महिला के जज्बे और उसकी देशभक्ति को देखते हुए उसे दिल्ली में ड्यूटी करने की इजाजत दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details