लखनऊ:लंबे समय से इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए की परीक्षाफल का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें 666 पदों के लिए कुल 666 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं कुल 666 पदों में 133 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं. अभ्यर्थी काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड की भर्ती के परीक्षाफल का इंतजार कर रहे थे.
उत्तर प्रदेश में पुलिस बल की कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्तियां निकाली गई थीं, जिसको लेकर परीक्षा कुछ समय पहले हो गई थी. इसके बाद से ही कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे. लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 666 पदों पर 666 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है, इसमें 133 महिला अभ्यर्थियों की लिस्ट शामिल है.