लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों में तैनात जेल अधिकारी और जेलकर्मी अब यूपी पुलिस की तर्ज पर वर्दी पर प्रतीक चिह्न लगाएंगे. मंगलवार को डीजी जेल आनंद कुमार ने मुख्यालय के अधिकारियों और बंदीरक्षकों की वर्दी के दाहिने जेब के ऊपर विभाग का प्रतीक चिह्न लगाया.
डीजी आनंद कुमार ने बताया कि जेल में यह व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है. प्रदेश की जेलों में तैनात अधिकारी और बंदीरक्षक दाहिने तरफ जेब के पास लगी नेम प्लेट के ऊपर इसे पहनेंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की कारागारों में पूरे देश के लगभग 24 प्रतिशत बंदी निरूद्ध हैं. प्रदेश के कारागारकर्मी सम्पूर्ण देश में सबसे महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. कारागार विभाग ब्रिटिशकालीन जेलों की शोषक उत्पीड़क छवि से उबरकर बंदियों के कल्याण व सुधारात्मक गतिविधियों में योगदान दे रहा है.