उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अब 10 रुपये में दो मास्क उपलब्ध कराएगी योगी सरकार - 10 रुपये में दो मास्क उपलब्ध कराई जाएगी

पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के कारण इन दिनों मास्क की बिक्री बढ़ गई है. यह फेस मास्क अब तक हर जगह 13.60 रुपये में मिल रहा था. लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 रुपये में दो मास्क बेचने के निर्देश दिए हैं. यह मास्क राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को सीएसआर के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे.

 government will provide two mask rupee ten
सरकार दस रुपये में दो मास्क उपलब्ध करा रही

By

Published : Jun 8, 2020, 6:01 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता को 10 रुपये में दो मास्क उपलब्ध कराने जा रही है. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह यह मास्क 13.60 रुपये में बनाते हैं. इस मास्क को इसी दाम पर जनता को उपलब्ध कराया जा रहा था. अब योगी सरकार ने इस पर 8.60 रुपये सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. आजीविका मिशन से बनने वाला मास्क अब महज पांच रुपये में मिलेगा.

सरकार दस रुपये में दो मास्क उपलब्ध करा रही

10 रुपये में मिलेंगे दो मास्क
खादी ग्रामोद्योग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को कपड़े उपलब्ध कराता है. खादी कपड़ों से निर्मित एक मास्क 13.60 रुपये में बेचा जा रहा है. मुख्य सचिव की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि दो मास्क का मूल्य अब 10 रुपये रखा जाए. मास्क के विक्रय में आने वाली लागत के अंतर की अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को सीएसआर के माध्यम से उपलब्ध की जाएगी. इसके लिए सीएसआर की तरफ से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को दो करोड़ की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है.

मास्क न लगाने पर काटा जाएगा चालान
कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार यदि कोई व्यक्ति फेस मास्क नहीं लगाता है तो उसका चालान काटा जाएगा. मुख्य सचिव का आदेश है कि चालान के समय ही उस व्यक्ति को 10 रुपये में दो मास्क उपलब्ध कराए जाएं. चालान स्थल पर मास्क उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित जिलों के आजीविका मिशन के डिप्टी कमिश्नर को पुलिस कप्तान से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. शहर में मुख्य स्थानों पर स्टाल के माध्यम से या दुकानों पर भी इन मास्क की बिक्री की जाएगी.

दो करोड़ रुपये दी गई सब्सिडी
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक सुजीत कुमार ने बताया कि अभी तक प्रदेश में स्वयं सहायता समूह की गरीब महिलाओं से खादी के कपड़े से मास्क का निर्माण कराया जा रहा था. उसकी लागत 13.60 रुपये आ रही थी. इसी दर पर सरकारी विभाग आम लोगों को मास्क उपलब्ध करा रहे थे. मुख्यमंत्री ने जनसामान्य तक मास्क को पहुंचाने के लिए निर्णय लिया है इसलिए अब 10 रुपये में दो मास्क बेचे जा रहे हैं. मिशन को सब्सिडी के लिए दो करोड़ रुपये मिल गए हैं. बाराबंकी, लखनऊ समेत कुछ जिलों में 10 रुपये में दो मास्क मिलने भी लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details