उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले वन मंत्री, वन्यजीवों की तस्करी पर सख्त है सरकार - वन तस्करी

उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार तस्करी को लेकर पूरी तरीके से सख्त है.

उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान.

By

Published : Oct 5, 2019, 3:30 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वन मंत्री ने दावा किया कि वन्यजीवों को संरक्षित करने और पेड़ों की अवैध कटान को पूरी तरह से रोक रहे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिली है. उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस वन्यजीवों को संरक्षण देना और तस्करी पर विराम लगाने को लेकर है.

ईटीवी भारत से बात करते वन मंत्री.

वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि-
सबसे पहले मुख्यमंत्री को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने वन्यजीव सप्ताह का उद्घाटन किया. वन्य विभाग के प्रति मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करेंगे. जिस प्रकार से हमने एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाए ठीक उसी प्रकार इस क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मृतक छात्र के परिजनों ने की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया कार्रवाई का आदेश

वन्यजीवों की तस्करी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में दूसरी सरकारों में राजनीतिक संरक्षण में तस्करी का काम होता था. अब उत्तर प्रदेश में अवैध कटान और वन्यजीवों की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कई अंतरराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई. वन विभाग पूरी तरह से सतर्क और सचेत है. आने वाले दिनों में पूरी तरह से अवैध कटान और वन्यजीवों के तस्करी पर लगाम लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details