लखनऊ:उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वन मंत्री ने दावा किया कि वन्यजीवों को संरक्षित करने और पेड़ों की अवैध कटान को पूरी तरह से रोक रहे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिली है. उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस वन्यजीवों को संरक्षण देना और तस्करी पर विराम लगाने को लेकर है.
वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि-
सबसे पहले मुख्यमंत्री को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने वन्यजीव सप्ताह का उद्घाटन किया. वन्य विभाग के प्रति मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करेंगे. जिस प्रकार से हमने एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाए ठीक उसी प्रकार इस क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे.