लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में बुधवार को उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग (एमएसएमई) तथा क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर कर करार किया गया है. इस करार में से ओडीओपी के उत्पादों की गुणवत्ता का मानक क्यूसीआई के माध्यम से तय होगा. प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल तथा क्यूसीआई की ओर से सेक्रेट्री जनरल डॉक्टर आरपी सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे.
एमओयू के तहत क्यूसीआई सभी ओडीओपी उत्पादों के लिए घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए गुणवत्ता मूल्यांकन और मापदंड की पहचान का करेगा. निर्धारित गुणवत्ता ढांचे के अनुसार ओडीओपी उत्पादों के परीक्षण की सुविधा के लिए क्यूसीआई प्रत्येक ओडीओपी उत्पाद के लिए आवश्यक परीक्षण की पूरी सूची तैयार करेगा.