लखनऊ: 10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. इससे एक दिन पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी पार्टी को मतगणना को लेकर अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की समीक्षा भी की. कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो यूपी समेत कई राज्यों के संगठन में बदलाव कर सकती हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें जिला अध्यक्षों, कोऑर्डिनेटर्स और प्रत्याशियों को एजेंटों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें उन्हें मतगणना की बारीकियों के बारे में बताने को कहा गया है. एजेंटों से कहा गया है कि वह मतगणना के दौरान ईवीएम और बैलट पेपर काउंटिंग ठीक से कराएं. कहीं कोई संदेह होने पर अधिकारियों से वार्ता करें. समस्या का निस्तारण मौके पर ही कराएं. मतगणना के दौरान एजेंटों को पैनी नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा काउंटिंग से पहले ईवीएम ठीक से चेक करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें-वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा