लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पेशे से डॉक्टर ने पत्नी (38) का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में खंगाल रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को आरोपी की कोई ठोस लोकेशन नहीं मिली है.
पुलिस के अनुसार ठाकुरगंज क्षेत्र के चोरघाटी रोशन बाग मोहल्ले में रहने वाला आनंदेश्वर पेशे से डॉक्टर है. आनंदेश्वर की 15 साल पहले संध्या (38) से लव मैरिज हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. शादी के बाद अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. मंगलवार को छोटा बेटा स्कूल से घर लौटा तो मां को खून से लथपथ चादर में लिपटा देखा. मां की ऐसी हालत देख वह सहम गया और रोने चिल्लाने लगा. उसकी चीख पुकार सुन कर मोहल्ले के कई लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने घटना की जानकारी संध्या के मायकेवालों को सूचना दी. परिजनों ने पहुंचते ही पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्ट के लिए भेजा. डीसीपी के मुताबिक आनंदेश्वर के घर से एक प्रेस कार्ड व एमआर (मेडिकल रिप्रेंजिटेटिव) का कार्ड भी मिला है.