उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के 18 नए मरीज, अब 24 जिले हुए कोरोना मुक्त - लखनऊ की खबरें

राज्य में कोरोना मरीजों के ग्राफ में उठापटक जारी है. गुरुवार को 24 घण्टे में 36 मरीज पाए गए. वहीं शुक्रवार को 18 नए मरीज मिले. इसके साथ ही 24 जिले कोरोना मुक्त हो गए. इनमें एक भी एक्टिव केस नहीं रह गया.

कोरोना के 18 नए मरीज
कोरोना के 18 नए मरीज

By

Published : Sep 3, 2021, 9:39 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 2 लाख 37 हजार कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 18 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. 21 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में अबतक देश में सर्वाधिक सात करोड़, 29 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

239 बचे एक्टिव केस

गुरुवार को 258 एक्टिव केस रह गए हैं. शुक्रवार को 239 केस रह गए. यही आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 357 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. वहीं 50 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.


24 जिले हैं कोरोना मुक्त

प्रदेश के 24 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. यह अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बाँदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर है.

हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज

एक अगस्त को 36 मरीज मिले. दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं माह में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को ही हुईं.0 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले. 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 केस मिले. 19 अगस्त को 26 केस रहे. वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7 व 24 को 28 केस, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 केस, 29 को 15, 30 को 21, 31 को 19 केस मिले. वहीं एक सितम्बर को 19 मरीज मिले. दो सितम्बर को 36 व तीन सितम्बर को 18 मरीज मिले.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं.

अब सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 2.35 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटिविटी रेट की गई.

इसे भी पढे़ं-बाढ़ पीड़ितों का दर्द: सेमरा गांव के लोग 2013 से हैं बेघर, देखिए इनकी दुख भरी दास्तां

98.7 फीसद पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 250 के करीब रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

रोज 13 लाख डोज का लक्ष्य, सात लाख लगी वैक्सीन

यूपी में शुक्रवार को वैक्सीनेशन अभियान डगमगा गया. केंद्र से मिलने वाली वैक्सीन घटने के कारण तय लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका. स्थिति यह रही कि राज्य में हर रोज 12 से 13 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, वहीं शाम तक सिर्फ सात लाख ही वैक्सीन लग सकी.

दरअसल, राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं.

वहीं 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. ऐसे में एक दिन में सर्वाधिक 29 लाख टीका लगाने का रिकॉर्ड बना. वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इसमें अब तक की एक दिन में सबसे अधिक 30 लाख 686 डोज लगाने की रिकॉर्ड बना. ऐसे में अगस्त माह में दो करोड़ डोज लगाने का टारगेट पूरा हो गया. वहीं सितम्बर में हर रोज 12 से 13 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन शुक्रवार को टारगेट पूरा नहीं हो सका. शाम तक 6 लाख 60 हजार को ही टीका लग सका.

5865 केंद्रों पर टीकाकरण

प्रदेश में शुक्रवार को 5 हजार 865 बूथ बनाए गए. इसमें 5,743 सरकरी व 122 प्राइवेट बूथ रहे. इस दौरान 6 लाख 60 हजार को टीका लगाया गया. अब तक कुल 7 करोड़ 62 लाख 82 हजार 513 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details