उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: लखनऊ में 10 दिन में चार कोरोना मरीजों की मौत

UP Corona Update: पिछले डेढ़ सप्ताह में लखनऊ में कोरोना से चार संक्रमितों की मौत (Four died of corona in Lucknow) हो चुकी है.

Etv Bharat
UP Corona Update लखनऊ में कोरोना से चार संक्रमितों की मौत Four died of corona in Lucknow यूपी में कोरोना यूपी में कोरोना मरीज लखनऊ में चार कोरोना मरीजों की मौत Four corona patients died in Lucknow

By

Published : Apr 19, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 11:22 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को एक और मरीज की कोरोना वायरस ने जान ले ली है. लगातार डेढ़ सप्ताह के भीतर चार मरीजों की मौत (Four died of corona in Lucknow) के कारण स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण वाला कोविड वायरस घातक हो रहा है. लिहाजा सतर्क रहें. चिनहट निवासी 46 साल की महिला को सांस लेने में तकलीफ हुई थी.

देखते-देखते महिला की सांसें उखड़ने लगीं. आनन-फानन महिला को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में दिखाया गया. डॉक्टरों ने कोविड की आशंका जाहिर की. ऑक्सीजन सपोर्ट पर 9 अप्रैल को महिला को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. कोविड की आशंका के कारण डॉक्टरों ने जांच कराई. रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई. मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया.

वायरस के हमलावर होने का कारणों का पता नहीं:यूपी में कोरोना मरीज की इलाज के दौरान महिला की सांसें थम गईं. डेढ़ सप्ताह में चार कोरोना संक्रमितों की मौत से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वायरस के लगातार हमलावर होने के कारणों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नहीं है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों में वायरस जल्द गंभीर हो रहा है. लिहाजा पुराने रोगियों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

97 लोग कोरोना संक्रमित: कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार को 97 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. अलीगंज में 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. चिनहट में 17 लोग संक्रमित मिले. सरोजनीनगर में 12 और आलमबाग में 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. सिलवर जुबली में 10, कैसरबाग, इंदिरानगर और एके रोड में छह-छह लोग संक्रमित मिले थे. शहर के दूसरे इलाकों में भी कोरोना वायरस फैल रहा है. मौजूदा समय में 887 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.

85 कोरोना मरीज ठीक हुए: कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. मंगलवार को 85 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की. मौजूदा समय में 26 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. (UP Corona Update)

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ब्यूटीशियन पर धारदार हथियार से हमला, फिर युवक ने खुद को आग लगायी

Last Updated : Apr 19, 2023, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details