लखनऊ : कांग्रेस प्रदेश के शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए और शिक्षक समाज को न्याय दिलाने के लिए उनके बीच में पैठ बनाने की कवायद में जुट गई है. 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों समस्याओं को जानने व उसे हल करने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बनाकर इन अभ्यर्थियों से मिलेगा. इसके अलावा इलाहाबाद में तैयारी कर रहे प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से मिलकर भर्तियों में हो रहे धांधली व पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर मुहिम शुरू करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश में युवाओं के मुद्दों को लेकर काफी गहनता से काम करने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है.
हम शिक्षकों की हर समस्या सुनने और उसके लिए संघर्ष करने को तैयार :उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के भविष्य को खतरे में डाल रही है. सभी अयोगों को समाप्त कर उत्तर प्रदेश में जो नया शिक्षक भर्ती आयोग बनने जा रहा है. वह सीधे तौर पर संविधान के तहत मिलने वाले अधिकारों की अवहेलना करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 69 हजार शिक्षकों के मामल हो, शिक्षामित्र के मामला हो, तदर्थ शिक्षकों के मामला हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का मामला हो, हमारी पार्टी शिक्षकों के सभी मुद्दे पर उनके साथ है.
अजय राय ने कहा कि अगर शिक्षक अपने मुद्दों को लेकर हमारे पास आते हैं, तो हम उनके लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मौजूदा योगी सरकार पर आरोप लगाया कि आज प्रदेश का शिक्षक स्कूलों में पढ़ने के बजाय मुख्यमंत्री के दरवाजे पर अपने हक पानी के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में जिस तरह से सरकार ने आरक्षण का खेल किया है. वह यह बताता है कि सरकार युवाओं को नौकरी देने के पक्ष में नहीं है और जो नौकरी पा भी गए हैं. उन्हें जीवन भर अपने नौकरी बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.