उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की युवाओं से अपील, दीया जलाकर मांगे रोजगार - विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह

यूपी कांग्रेस के नेताओं ने युवाओं से रोजगार मांगने को लेकर अपील की है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि युवा बुधवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाकर सरकार से रोजगार की मांग करें.

कांग्रेस नेताओं ने युवाओं से की अपील
कांग्रेस नेताओं ने युवाओं से की अपील

By

Published : Sep 9, 2020, 6:44 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस ने देश में फैली बेरोजगारी और बेरोजगारों के समर्थन में बुधवार रात दीया जलाने की अपील की है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों ने अपने बयान जारी कर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश का नौजवान आज परेशान, हताश और निराश है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी के डर ने 45 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ा है और सभी भर्तियां लंबित हैं. कोई भी भर्ती सरकार द्वारा नहीं निकाली जा रही है. पूरे देश के नौजवान अपने आप को छला और ठगा महसूस कर रहे हैं. जिस तरह सरकार आज युवाओं के साथ व्यवहार कर रही है, उससे युवा गुस्से में और आंदोलित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ही भाषा में बुधवार को 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाकर युवा अपने लिए रोजगार की मांग करें.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस की विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि हमारा देश पिछले 45 सालों से सर्वाधिक बेरोजगारी से जूझ रहा है, जिससे युवा परेशान हैं. नरेंद्र मोदी जी बेरोजगारी का कारण कोरोना महामारी को बता रहे हैं, जब कि यह आंकड़ा कोरोना के पहले का है. युवाओं के लिए नौकरी के लिए कभी परीक्षाएं नहीं होतीं, अगर होती हैं तो परिणाम नहीं आते. पूरे देश को निजी हाथों में झोंकने वाली यह मोदी सरकार लगता है कि युवाओं को नौकरी देना ही नहीं चाहती है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइये आज युवाओं के लिए रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बंद कर दीये जलाकर सरकार से हमारे युवाओं के लिए रोजगार की मांग करें.

कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा
कांग्रेस नेता और विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह ने कहा था कि यदि कोई सरकार आपके अधिकारों का हनन करे तो उनसे अपने अधिकारों को छीन लीजिए. सत्ताधीन भाजपा सरकार भी बेरोजगारों के अधिकारों का हनन कर रही है. उन्होंने कहा कि आइये आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बेरोजगारी के खिलाफ सरकार को दीया दिखाकर रोजगार की मांग करें.
विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details