लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के बीच में संकल्प पत्र जारी कर दिया है. प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है कि इसी संकल्प पद के आधार पर वह वोटरों के बीच में जाएं और भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील करें. इस संकल्प पत्र की खास बात यह है कि भाजपा नई घोषणाएं करने की जगह अपनी पुरानी जारी योजनाओं को लेकर ही प्रचार करेगी. भाजपा जनता के बीच यह प्रचार कर रही है कि उसने इतने अधिक योजनाओं को संचालित कर रखा है कि अब नई परियोजनाओं की आवश्यकता नहीं है. जारी परियोजनाओं को मजबूती से लागू करके प्रदेश का सुनिश्चित शहरी विकास संभव है.
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का संकल्प पत्र बनेगा हथियार, इन मुद्दों के जरिए विपक्ष पर होगा वार
भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र के माध्यम से ही प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार करने और जनता से वोट की अपील करने को कहा गया है. संकल्प पत्र के अनुसार जारी परियोजनाओं को मजबूती से लागू करके प्रदेश का सुनिश्चित शहरी विकास संभव है. ऐसे में नई योजनाओं की घोषणा करना बेमानी है.
Etv Bharat
Last Updated : Apr 28, 2023, 8:18 PM IST