उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से 4 दिन तक यूपी की सीमाओं पर रहेगी चौकसी, अधिकारी करेंगे कैंप

यूपी की सीमाओं पर मंगलवार से 4 दिनों तक चौकसी रहेगी. इसके लिए आईजी और डीआईजी रैंक के 17 अधिकारी तैनात होंगे. यह फैसला यूपी की सीमा पर होने वाले आवागमन की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग ने लिया है.

आज से 4 दिन तक यूपी की सीमाओं पर रहेगी चौकसी
आज से 4 दिन तक यूपी की सीमाओं पर रहेगी चौकसी

By

Published : Apr 14, 2020, 7:37 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर होने वाले आवागमन की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार यानि आज से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश की सीमा पर आईजी और डीआईजी रैंक के 17 अधिकारियों को तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि उत्तर प्रदेश से सटे हुए राज्य से आने वाले व्यक्तियों की रोकथाम की जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए.

15 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त हो रही है, जिसके बाद लॉकडाउन में बदलाव की संभावनाएं हैं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन में कुछ राहत दी जाएगी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आ सकते हैं.

ऐसे में उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर किसी तरह की समस्या न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जा सके. इसको ध्यान में रखते हुए दूसरे प्रदेशों से सटे जिलों पर आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी अधिकारी बॉर्डर पर कैंप करते हुए व्यवस्था को बनाए रखने में भूमिका अदा करेंगे.


ये भी पढ़ें-लखनऊ में कोरोना संक्रमण के एक और हॉट स्पॉट की पहचान, राजधानी में अब तक कुल 13 हॉट स्पॉट चिन्हित

ABOUT THE AUTHOR

...view details