उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Result 2020: एक ही स्कूल से हैं 10वीं-12वीं के टॉपर्स, बागपत का रहा बोलबाला

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जारी कर दिया है. इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में ही बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत के छात्रों ने टॉप किया है.

Dy CM dinesh sharma
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

By

Published : Jun 27, 2020, 2:31 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है, जिसमें हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले अनुराग मलिक दोनों एक ही विद्यालय श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हाईस्कूल में रिया जैन ने टॉप किया. रिया श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की छात्रा हैं. इन्होंने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुराग मालिक ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. ये भी श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के छात्र हैं.

हाईस्कूल में हासिल किया दूसरा और तीसरा स्थान
दूसरे स्थान पर अभिमन्यु वर्मा हैं. इन्होंने 95.83 प्रतिशत अंक हासिल किया है. अभिमन्यु श्री साईं इंटर कॉलेज, लखेड़ा बाराबंकी के छात्र हैं. वहीं बाराबंकी के सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर हैं. इन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

इंटरमीडिएट में हासिल किया दूसरा और तीसरा स्थान
एसपी इंटर कॉलेज, कोरांव प्रयागराज के छात्र प्रांजल सिंह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. उत्कर्ष शुक्ला 95 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। उत्कर्ष श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के छात्र हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड की दोनों हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 7.4 प्रतिशत अधिक है. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में संपूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 13.08 प्रतिशत अधिक है.

27,72,656 छात्रों ने दी 10वीं की परीक्षा

हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इनमें से 23 लाख नौ हजार 802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में 83.31 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. हाईस्कूल की परीक्षा में 14 लाख 90 हजार 814 लड़के तथा 12 लाख 81 हजार 842 लड़कियां हैं, जिनमें से 11 लाख 90 हजार 888 लड़का. 11 लाख 18 हजार 914 लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.29 है. संपूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.41 अधिक है.

पढ़ें:यूपी बोर्ड 2020 के टॉपर्स पर एक नजर

24,84,479 छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा
12वीं की परीक्षा में 25 लाख 86 हजार 339 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें 24 लाख 84 हजार 479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इनमें से 18 लाख 54 हजार 99 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. 12वीं की परीक्षा में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 24 लाख 84 हजार 479 परीक्षार्थियों में से 13 लाख 92 हजार 675 बालक तथा 10 लाख 91 हजार 804 लड़कियां हैं. इनमें से नौ लाख 59 हजार 223 लड़का और आठ लाख 94 हजार 876 लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.88 और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.96 प्रतिशत है. संपूर्ण परीक्षार्थियों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 13.08 प्रतिशत अधिक है.

2,82,93,304 पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन
यूपी बोर्ड के दोनों परीक्षाओं में मिलाकर 56 लाख 10 हजार 819 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 52 लाख 57 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल हुए. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि दो करोड़ 82 लाख 93 हजार 304 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details