लखनऊ: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मानसिकता कुंठित होने का आरोप लगाया. पार्टी दफ्तर पर शुक्रवार को स्वतंत्र देव ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को हर बात को राजनीतिक चश्मे से देखने की बुरी बीमारी लग गई है.
यही कारण है कि संविधान दिवस जैसे पवित्र दिन भी वो कुत्सित राजनीति से ऊपर नहीं उठ पाए. कहा कि अखिलेश यादव परिवार भी नहीं चला पा रहे हैं. वो अपनी पत्नी को सांसद बनाने तक सीमित हो गए हैं. आज के दिन जब पूरा देश भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प ले रहा है तो सपा मुखिया को चुनाव की याद आ रही है.
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब मंच से अखिलेश यादव दबे-कुचले, वंचितों, शोषितों और गरीबों के उत्थान की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे तो वह यह भूल गए कि अनुसूचित जाति के गरीबों और वंचितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार सपा कार्यकाल में ही हुआ था.
सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले भी सपा कार्यकाल में ही सामने आए थे. स्थिति यह थी कि दलितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती थी. वहीं, सपा मुखिया आज मंच से दलित, वंचित, शोषित वर्ग की सुरक्षा के लिए बनाए गए संविधान के बारे में बात कर रहे थे.