लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पंचायत चुनाव जीतने के लिए जिलों में सांगठनिक बैठक करने के लिए निकलेंगे. स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार यानी आठ आज प्रदेश के हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली और रामपुर जिले में बैठक करके पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति तैयार करेंगे.
हरदोई में बैठक
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज चार जिलों में करेंगे बैठक
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 8 अप्रैल यानि आज प्रदेश के चार जिलों में बैठक करेंगे. इनमें हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली और रामपुर के जिले शामिल हैं.
स्वतंत्र देव सिंह हरदोई के पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे. दोपहर 12ः30 बजे वार्ड प्रभारियों की बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगें.
बरेली में भी करेंगे बैठक
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दोपहर दो बजे भाजपा कार्यालय शाहजहांपुर में जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 3ः30 बजे वार्ड प्रभारियों की बैठक में मंत्रणा करेगें. वहीं भाजपा कार्यालय बरेली में शाम पांच बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 6ः30 बजे वार्ड प्रभारियों की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.
रामपुर की पंचायतों में भाजपा को जिताने पर होगी चर्चा
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भाजपा कार्यालय रामपुर में भी बैठक करेंगे. रामपुर में रात आठ बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी. रात 9ः30 बजे वार्ड प्रभारियों की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी पहली बार इतनी तैयारी के साथ प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बाकी बचे हुए दो चरणों में उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. पिछले तीन दिनों से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकें की जा रही हैं.