उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में 19 नवम्बर से शुरू होगी B.Ed की काउंसलिंग प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में बीएड की काउंसलिंग 19 नवम्बर से होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. काउंसलिंग की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. यह काउंसलिंग प्रक्रिया 19 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय में 19 नवम्बर से शुरू होगी B.Ed की काउंसलिंग प्रक्रिया
लखनऊ विश्वविद्यालय में 19 नवम्बर से शुरू होगी B.Ed की काउंसलिंग प्रक्रिया

By

Published : Nov 18, 2020, 9:34 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग की शुरुआत कल यानी 19 नवंबर से होगी. बीएड की स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि 19 नवम्बर से कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. यह कॉउंसलिंग प्रक्रिया 19 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगी. लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

काउंसलिंग प्रक्रिया को 4 चरण में गया रखा
अमिता बाजपेई ने बताया कि तीन चरणों मे काउंसलिंग प्रक्रिया को रखा गया है. पहली मेन काउंसलिंग है, जो 19 नवम्बर से शुरू होगी और 9 दिसंबर तक चलेगी. उसके बाद पूल काउंसलिंग होगी जो 16 दिसंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी. फिर सीधे कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रक्रिया 24 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक चलेगी. पहली चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया को 4 स्टेज के हिसाब से रखा गया है. पहले चरण की काउंसलिंग में स्टेट रैंकिंग के हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया रखी गई है. इसमें स्टेट रैंक वन से लेकर 50 हजार तक के बच्चों को चॉइस फिलिंग का मौका देंगे. उसके बाद 50001 से एक लाख 40 तक के बच्चे भाग ले पाएंगे. फिर 140001 से लेकर 240001 से जितने भी बच्चे हैं वह सब डायरेक्ट एडमिशन में भाग ले सकेंगे.

उन्होंने बताया कि कई बार कुछ बच्चे चॉइस कम देते हैं, लिमिटेड चॉइस देकर छोड़ देते हैं तो उन बच्चों से हमारा कहना है कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा सीट चॉइस लॉक भरे, जिससे जितने कॉलेज उपलब्ध है, उनको कॉलेज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details