उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी को अयोध्या से टिकट न मिलने पर जानिए कार्यकर्ताओं की राय... - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लोगों के बीच आम राय बन रही थी कि सीएम योगी इस बार अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी पहली लिस्ट में सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट दिया गया है. इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानी गई.

etv bharat
up assembly election 2022, workers opinion on bjp first list, bjp first list of candidates, up election bjp ticket list, bhartiya janta party ticket list, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, सीएम योगी को कहां से मिला टिकट, भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट, कार्यकर्ताओं की राय, सीएम योगी गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे, सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट, लखनऊ लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी भारत यूपी न्यूज

By

Published : Jan 15, 2022, 4:44 PM IST

लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़े जाने की चर्चा थी. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार फिर सीएम योगी गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे. इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानी गई तो उनका कहना है कि सीएम योगी पूरे प्रदेश के नेता हैं, वो कहीं से भी चुनाव लड़ें एक ही बात है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि टिकट का निर्धारण प्रदेश समिति करती है. जहां से जो कैंडिडेट जीत सकता है, उसे वहां से टिकट दिया जाता है.

गौरतलब है, बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. 105 प्रत्याशियों की सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से टिकट दिया गया है. जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में ओबीसी, एससी वर्ग और महिलाओं को भी टिकट दिए गए हैं. अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम योगी को अयोध्या से टिकट दिया जाएगा. मगर उन्हें अयोध्या की जगह पूर्वांचल से गोरखपुर शहर से टिकट दिया गया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत

फिलहाल पार्टी के निर्णय के मुताबिक टिकट वितरण से कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाईकमान की तरफ से ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है जो अपने क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. जहां से जो प्रत्यासी योग्य है उसे वहां से टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहीं से भी चुनाव लड़ें एक ही बात है, क्योंकि वो पूरे प्रदेश के नेता हैं.

यह भी पढ़ें-पिछड़े वर्ग को सबसे ज्यादा टिकट देकर भाजपा ने लगाया विरोधियों के खिलाफ सियासी दांव

बता दें, प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने को लेकर लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर सुबह से ही कार्यकर्ता जमे हुए हैं. सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हाईकमान की तरफ से जमीन से जुड़े लोगों को टिकट दिया गया है. इस बार बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी वोटों से जीत दिलाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि 300 से ज्यादा सीटों के साथ सीएम योगी दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details