उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का चुनावी रणनीति पर मंथन जारी, सहयोगी दलों के टिकट किए तय - sp leader akhilesh yadav

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही हैं. वहीं, इसी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी रणनीति पर मंथन कर रहे हैं. सपा की पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी. अखिलेश ने सहयोगी दलों के टिकट तय कर दिए हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 13, 2022, 12:32 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर रणनीति बना रहे हैं. साथ ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर मंथन कर रहे हैं, जिससे विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत दर्ज की जा सके. अखिलेश यादव सहयोगी दलों के साथ भी बातचीत कर उनकी सीटों पर भी प्रत्याशियों और सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की पहले और दूसरे चरण की लिस्ट जल्द ही जारी कर सकते हैं.

सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम या फिर मकर संक्रांति के अवसर पर विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर भी उन्होंने मुहर लगा दी है और धीरे-धीरे करके उम्मीदवारों के नाम जारी होते रहेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं से सीट बंटवारे पर बातचीत की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को 6 सीट देने पर सहमति जताई है. इसके अंतर्गत शिवपाल सिंह यादव और उनका बेटा आदित्य यादव भी चुनाव लड़ेंगे. शिवपाल यादव को गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और गाजीपुर की एक सीट देने पर सहमति बन चुकी है. इसके साथ ही शिवपाल के बेटे आदित्य जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे.

इसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ गठबंधन में बुलन्दशहर की अनूप शहर सीट दी गई है. यहां से एनसीपी के नेता केके शर्मा प्रत्याशी बनेंगे. इसी तरह ममता बनर्जी की TMC को मिर्जापुर की मड़िहान सीट दी गई और यहां से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव बोले, जल्द ही पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी

सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर को भी चुनाव लड़ाने की बात कही गई है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य के बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य को बदायूं की बिल्सी से टिकट दिए जाने की बात कही गई है. कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल को भी चुनाव लड़ाने की बात कही गई है. इसके अलावा अन्य दलों से भी सीट बंटवारे पर बातचीत हुई है.

इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल को चुनाव में करीब 36 सीट देने पर सहमति बनी है, जबकि 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को रालोद के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की सहमति बनी है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सहयोगी दलों के साथ गठबंधन के अंतर्गत सीट बंटवारे पर बातचीत हो चुकी है. जल्द ही टिकटों का ऐलान किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details