उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 23 फरवरी को लखनऊ में सार्वजनिक अवकाश घोषित

23 फरवरी को लखनऊ में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दिन जिले के कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. 23 फरवरी को लखनऊ में मतदान के चलते यह सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

etv bharat
23 फरवरी को लखनऊ में सार्वजनिक अवकाश घोषित

By

Published : Feb 16, 2022, 12:26 PM IST

लखनऊ: 23 फरवरी को लखनऊ में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दिन जिले के कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. 23 फरवरी को लखनऊ में मतदान होना है. इसके चलते यह सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. यह जानकारी लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी.

लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर 109 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिले में करीब 38 लाख मतदाता हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान कार्य में तैनात किए गए होमगार्ड, पुलिस वाहन चालक, क्लीनर, वीडियोग्राफर, बीएलओ व अन्य कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है. इसकी प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए जय नारायण पीजी कॉलेज चारबाग को केंद्र बनाया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, आशा बहुएं और एएनएम 23 फरवरी को लोगों के घर-घर जाकर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी. उन्होंने कहा कि अच्छे लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करना सभी की जिम्मेदारी है. अगर मातृशक्ति ठान लें कि लोकतंत्र के महापर्व में 100 फीसदी वोटिंग करनी है, तो यह संभव हो सकता है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में 16 फरवरी से पोस्टल बैलेट मतदान, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लखनऊ ने इस बार ठाना है, रिकार्ड मतदान कराना है. हमें मतदान करना और कराना भी है. पूरे प्रदेश व देश को यह संदेश देना है कि लखनऊ का वोटर सबसे अधिक जागरूक वोटर है. शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए हर एक नागरिक का योगदान जरूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details