लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को हजरतगंज की जीपीओ प्रतिमा के सामने हाथ में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि सपा नेता अखिलेश यादव का गुजरात बम धमाकों के दोषी के पिता से क्या संबंध है. यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि आतंकवादियों का हाथ समाजवादियों के साथ पिता समाजवादी बेटा आतंकवादी.
गुजरात में 2008 में हुए बम धमाकों को लेकर सजा सुनाई गई है. इसमें 38 आरोपियो को दोषी मानते हुए उनको फांसी पर लटकाने का हुक्म अदालत ने दिया है. आजाद भारत में अब तक यह सबसे बड़ी फांसी की सजा है. इनमें से एक दोषी के पिता की तस्वीर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई है. इसको भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बना रही है.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर इस पर पहले भी बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों का साथ समाजवादी पार्टी के साथ है. आरोप लगाया था कि आतंकवादियों का अब्बा जान अखिलेश यादव का भाई जान है. अनुराग ठाकुर के बाद अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता भी हजरतगंज में जमा हुए.