उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: कांग्रेस के 41 में से 31 प्रत्याशी पहली बार आजमाएंगे किस्मत

कांग्रेस पार्टी ने 41 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 31 उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस पार्टी

By

Published : Jan 20, 2022, 11:00 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे अनुभवहीन प्रत्याशियों को मैदान में अनुभव प्राप्त करने का मौका दे रही है. पार्टी ने जब 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी तो उसमें 88 ऐसे प्रत्याशी थे जो पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं, गुरुवार को जारी दूसरी 41 प्रत्याशियों की सूची में भी 31 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका राजनीतिक अनुभव 'शून्य' है.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को मौका
सहारनपुर नगर से सुखविंदर कौर, कैराना से हाजी अखलाक, थाना भवन से सत्य श्याम सैनी, शामली से मोहम्मद अयूब जंग, बुढाना से देवेंद्र कश्यप, चरथावल से डॉ. यासमीन राणा, मुजफ्फरनगर से सुबोध शर्मा, खतौली से गौरव भाटी, ठाकुरद्वारा से सलमा आगा अंसारी, चंदौसी से मिथिलेश, सिवालखास से जगदीश शर्मा, सरधना से सैयद रियाउद्दीन, मेरठ कैंट से अवनीश गजाला कांग्रेस की टिकट पर पहले बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी हैं. इसके अलावा मेरठ से रंजन शर्मा, मेरठ साउथ से नफीस सैफी, बड़ोत से राहुल कश्यप, बागपत से अनिल देव त्यागी, साहिबाबाद से संगीता त्यागी, हापुड़ से भावना बाल्मीकि, स्याना से पूनम पंडित, देबाई से सुनीता शर्मा, शिकारपुर से जियाउर रहमान, खुर्जा से तुकीमल खटीक, खैर से मोनिका सूर्यवंशी, छपरा से अखिलेश शर्मा, इगलास से प्रीति धनगर, छाता से पूनम देवी, मांट से सुमन चौधरी, आगरा कैंट से सिकंदर बाल्मीकि, नवाबगंज से उषा गंगवार, अकबरपुर से प्रियंका जायसवाल पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस ने लगाया गुणा गणित, ब्राह्मणों को दी खास अहमियत
कांग्रेस पार्टी ने जहां नए लोगों को भरपूर मौका दिया है. वहीं, कुछ अनुभवी नेताओं को भी फिर से मैदान में उतारा है. इन उम्मीदवारों में पुरकाजी सुरक्षित सीट से दीपक कुमार को दो बार चुनाव लड़ने का अनुभव प्राप्त है. मीरापुर से मौलाना जमील कासमी एक बार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. इसके अलावा सिकंदराबाद से सलीम अख्तर भी एक बार चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं. बुलंदशहर से सुशील चौधरी भी उपचुनाव के साथ ही दो चुनावों का अनुभव ले चुके हैं. सबसे ज्यादा बार कांग्रेस पार्टी के 41 प्रत्याशियों की सूची में चुनाव लड़ने का अनुभव अनूपशहर के प्रत्याशी चौधरी गजेंद्र को है. चौधरी गजेंद्र अब तक चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details