उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 13 जिलों के DIOS बदले, सभी पदोन्नत अधिकारियों को मिली तैनाती - Lucknow News

उत्तर प्रदेश शासन ने एक आदेश जारी करके अधिकारियों को तैनाती दी है. देखिए किस जिले में किस अधिकारी को तैनाती मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 1:14 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार की देर रात शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनाती दे दी है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार ने आदेश जारी किए हैं. जारी आदेश के अनुसार जनार्दन सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक शामली, दिनेश कुमार सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा, रवि शंकर हरिजन को जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर, प्रदीप कुमार मौर्या को जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज, धर्मेंद्र कुमार सक्सेना को जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत बनाया गया है.

इसके साथ ही संदीप चौधरी को जिला विद्यालय निरीक्षक संतकबीरनगर, वेद राम को जिला विद्यालय निरीक्षक संभल, वीरेंद्र प्रताप सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया, चंद्रकेश सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक एटा, सूर्यभान को जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर, राजेश कुमार सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी, हरिवंश कुमार को जिला विद्यालय निरीक्षक शाहजहांपुर, जगदीश प्रसाद शुक्ला को जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती व शिवानी को सहायक शिक्षा निदेशक खेल के पद पर भेजा गया है.

पदोन्नत अपर शिक्षा निदेशक को भी मिली नई जिम्मेदारी:हाल ही में शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाने वाले 3 अपर शिक्षा निदेशकों को भी नई तैनाती मिल गई है. अपर प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुरेंद्र कुमार तिवारी को अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है. सुरेंद्र तिवारी लखनऊ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पद पर कार्यरत थे. वहीं केके गुप्ता को अपर शिक्षा निदेशक व्यवसायिक शिक्षा शिविर कार्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है. जबकि अजय कुमार द्विवेदी को अपर शिक्षा निदेशक राष्ट्रीय शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है.

कई मंडलों के उप शिक्षा निदेशक भी बदलेःइसके अलावा विभाग में कई जिलों के मंडलिय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार ज्योति प्रसाद को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मेरठ, मंसाराम को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक गोरखपुर, शिवलाल को संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ, रेखा दिवाकर को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक लखनऊ, ओम प्रकाश को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बस्ती, रविंद्र सिंह को प्रभारी मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मुरादाबाद व राजू राणा को प्रभात मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कानपुर भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः यात्री अब रेल बिजली समाधान एप पर दर्ज करा सकेंगे शिकायतें, जानिए कैसे होगा समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details