लखनऊ: DST-PURSE योजना के तहत भौतिकी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, 14 और 15 मार्च, 2021 को International Conference on Diverse Emerging Materials and their Applications (ICDEMA-2021) पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भौतिकी विभाग प्रमुख, प्रो पूनम टंडन, सक्षम नेतृत्व में किया जाएगा जो इस सम्मेलन की अध्यक्ष भी हैं, जबकि इस सम्मेलन के संयोजक प्रो. बालक दास हैं. इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षा प्रो पूनम टंडन ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला हाइब्रिड सम्मेलन है जिसका पहला दिन ऑफलाइन मोड में और दूसरा और अंतिम दिन ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा.
विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि होंगे मौजूद
लखनऊ विश्वविद्यालय में, COVID-19 महामारी के बाद यह पहला सम्मेलन है जिसमें सात विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि आ रहे हैं और सक्रिय रूप से सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन विचार-विमर्श में भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शोधकर्ताओं और भारत और विदेशों के वैज्ञानिकों के बीच शैक्षिक सत्र में व्याख्यान देने होंगे. प्रो. टंडन ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय सम्मेलन में अध्यक्षीय भाषण देंगे और एमएस विश्वविद्यालय, बड़ौदा से प्रो प्रफुल्ल के झा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. सम्मेलन में भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नवीन विकास पर व्याख्यान देने आने वाले विशेषज्ञ वडोदरा, वाराणसी, इलाहाबाद, नई दिल्ली, मेरठ, पटना, रुड़की, नोएडा और लखनऊ के होंगे.
पोस्टर सत्र का भी आयोजन