लखनऊ: राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने रविवार को फंदे से लटक कर जान दे दी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नहीं पता चली आत्महत्या की वजह
चिनहट थाना क्षेत्र के पवन कुमार (40) चिनहट में निवास करते थे. वह ऑटो चलाकर परिवार का खर्चा चलाता था. रविवार को घर के पास लगे नीम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक पवन कुमार की दो बेटी और एक बेटा है. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. इससे पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता लगा सकेगा.
नौकरी छूट जाने से परेशान था युवक
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में नौकरी छूट जाने से परेशान युवक ने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मूलरूप से बरुआर टड़ियावां हरदोई निवासी सुनील तिवारी (32) नौकरी छूट जाने से परेशान था. रविवार को ससुराल ठाकुरगंज पहुंचा और अपनी दुविधा बताई. उसके बाद ऊपर कमरे में गया और पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दो युवकों ने फंसी लगाकर की आत्महत्या - बरुआर टड़ियावां हरदोई
राजधानी लखनऊ में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौत के कारणों की जानकारी करने के लिए जांच पड़ताल की. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
चिनहट थाना.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तथ्य की जानकारी लगेगी.