उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अप्रैल से बदलेगा बेंगलुरु की दो स्पेशल ट्रेनों का समय

रेलवे प्रशासन ने बेंगलुरु की दो स्पेशल ट्रेनों के समय और संचालन के दिन में बदलाव करने का फैसला लिया है. नई व्यवस्था अप्रैल महीने से लागू होगी.

रखपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन
रखपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन

By

Published : Dec 10, 2020, 2:52 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने बेंगलुरु की दो स्पेशल ट्रेनों के समय और संचालन के दिन में बदलाव करने का फैसला लिया है. नई व्यवस्था अप्रैल से लागू होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने ये जानकारी दी है.

ये होगा ट्रेन का नया समय
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05015 गोरखपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन सोमवार (12 अप्रैल से) गोरखपुर से 6:35 बजे रवाना होकर बादशाह नगर 11:01 बजे, ऐशबाग 11:40 बजे और दूसरे दिन 22:56 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में 05016 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बुधवार (14 अप्रैल से) यशवंतपुर से 23:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 13:15 बजे ऐशबाग 13:15 बजे ऐशबाग, 13:45 बजे बादशाहनगर व 18:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन का ठहराव गोंडा, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, पुखरायां, उरई, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, काजीपेट, सिकंदराबाद, मंत्रालय रोड, गुंटकल जं., धर्मावरम व हिंदूपुर स्टेशनों पर दिया गया है, जबकि 21 डिब्बों की इस ट्रेन में दो पावर कार, चार जनरल, सात स्लीपर, छह थर्ड एसी और दो सेकंड एसी के कोच लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन गोरखपुर-यशवंतपुर राप्तीसागर स्पेशल ट्रेन (02591) 10 अप्रैल से बुधवार को गोरखपुर से 6:35 बजे रवाना होकर बादशाहनगर 11:01 बजे, ऐशबाग 11:40 बजे और तीसरे दिन तड़के तीन बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

इन स्थानों पर होगा ट्रेनों का ठहराव
यशवंतपुर गोरखपुर राप्तीसागर स्पेशल ट्रेन (02592) 12 अप्रैल से सोमवार को यशवंतपुर से 17:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ऐशबाग 10:10 बजे, बादशाहनगर 10:39 बजे और 15:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, पुखरायां, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, इटारसी, घोड़ाडोंगरी, बेतूल, अमला जंक्शन, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, बेलमपल्ली, मनचारल, रामगुंडम, काजीपेट, सिकंदराबाद, बेगमपेट, रायचूर, मंत्रालय रोड, अदोनी, गुंटकल जंक्शन, अनंतपुर, धर्मावरम और हिंदूपुर स्टेशनों पर दिया गया है। 22 डिब्बों के इस ट्रेन में दो एसएलआर, चार जनरल, 11 स्लीपर, चार थर्ड एसी व सेकंड वातानुकूलित कोच शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details