उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से केजीएमयू में दो मरीजों की मौत - kgmu

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू में दो मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मरीजों की मौत रेस्पिरेट्री फेलियर की वजह से हुई है. दोनों को कोरोना वार्ड में ही भर्ती किया गया था.

लखनऊ
कोरोना वार्ड में दो मरीजों की मौत

By

Published : Jun 25, 2020, 5:08 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड में दो मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक मरीज की मौत बुधवार की रात में हुई. वहीं दूसरी मौत गुरुवार को ही भर्ती हुई एक युवती की हो गई. इन दोनों ही मरीजों में रेस्पिरेट्री फेलियर की वजह सामने आई है.

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोरोना वार्ड में भर्ती एलडीए कॉलोनी सेक्टर-1 के निवासी 45 वर्षीय शख्स को 23 जून को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भर्ती किया गया था. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार मरीज को एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम हुआ. इसकी वजह से मरीज शॉक में चला गया. मरीज की स्थिति भर्ती के समय से ही बेहद नाजुक थी. उनको बचाने के तमाम प्रयास किए गए, लेकिन 24 जून को रात में 9 बजे कोरोना वार्ड में ही मरीज की मौत हो गई.

वहीं गुरुवार की सुबह एक रोड एक्सीडेंट के बाद नई दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय युवती को केजीएमयू में सुबह 7:45 पर भर्ती किया गया. इमरजेंसी की स्थिति देखते हुए मरीज को कोरोना वार्ड में ही भर्ती किया गया था. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह से मरीज को मल्टीपल ऑर्गन फेलर हो गया था. इसके साथ ही रेस्पिरेट्री फेलर की वजह से मरीज शॉक में चली गई थी. तकरीबन आधे घंटे के अंदर ही मरीज की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details