उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार पर नीली बत्ती लगाकर भौकाल टाइट करने वाले 2 मनबढ़ गिरफ्तार - man arrested for running with blue lights on car

राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात पुलिस ने नीली बत्ती लगाकर चलने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. प्राशुल यादव और जावेद नाम के दो युवक कार में नीली बत्ती लगाकर रात में फर्राटा भर रहे थे.

थाना.
थाना.

By

Published : Sep 22, 2022, 9:16 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत मुंशी पुलिया पर चेकिंग के दौरान थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा कार पर नीली बत्ती लगाकर चलने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पीजीआई का रहने वाला प्राशुल यादव और जावेद नाम के दो युवक कार में नीली बत्ती लगाकर बुधवार रात करीब 11 बजे फर्राटा भर रहे थे. जिसको चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोका गया तो वह भागने लगे, जिसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर देर रात सलाखों के पीछे भेज दिया.

गौरतलब है कि आम जनता के लिए गाड़ियों में नीली-लाल बत्ती लगाकर चलना प्रतिबंध है. इसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर थाना अंतर्गत मुंशी पुलिया के पास देखने को मिला. जहां गाजीपुर की तरफ जा रहे 2 युवक गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर फर्राटा भर रहे थे. इसी बीच मुंशी पुलिया पर मौजूद पुलिस ने फर्जी तरीके से नीली बत्ती लगाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जहां आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हजरतगंज स्थित सिंह कार सजावट के दुकान से नीली बत्ती खरीदी थी.

गाजीपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार देर रात फर्जी तरीके से नीली बत्ती लगाकर कार पर चलने वाले दो आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं, नीली बत्ती बेचने वाले दुकानदार से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-लाल-नीली बत्ती वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details