उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संघ की दो दिवसीय समन्वय बैठक शुरू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल - Dattatreya Hosabale

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) की दो दिवसीय समन्वय बैठक आज से लखनऊ में शुरू हो गई है. बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) शामिल होंगे. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi adityanath) समेत सरकार के कई मंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक में शामिल होंगे.

लखनऊ में संघ की समन्वय बैठक
लखनऊ में संघ की समन्वय बैठक

By

Published : Jul 17, 2021, 11:51 AM IST

लखनऊः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आज से दो दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कानपुर रोड स्थित सीएमएस में चल रही है. शनिवार और रविवार को शहर में संघ के वरिष्ठ प्रचारक इस समन्वय बैठक में शामिल होंगे. संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के क्षेत्र स्तर के अधिकारी इस बैठक में मंत्रणा करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हो सकते हैं.

संघ की यह बैठक प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में होती है. इसमें संघ के समन्वय का कार्य किया जाता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में मई और जून माह में प्रचारकों के तबादले होने के साथ ही उनके दायित्व परिवर्तन होते हैं. लिहाजा जुलाई में इस प्रकार की समन्वय बैठक करके एक-दूसरे से बातचीत संवाद करके भविष्य की योजनाओं पर मंथन किया जाएगा.

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. संघ अगले एक वर्ष तक क्या कार्य करने वाला है, किस प्रकार के अभियान चलाया जाएंगे, उसकी योजना बनाई जाएगी और इस पर मंथन किया जाएगा. कौन-कौन लोग नए दायित्व में आए हैं उनसे आपस में संवाद कायम होंगे.

पढ़ें-आखिर 'हठ योगी' बनने पर क्यों आमादा हैं योगी ?

इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे. इस बैठक में पूरे उत्तर प्रदेश के संघ व संघ से जुड़े विविध संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री वह प्रदेश संगठन मंत्री हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संगठनात्मक दृष्टि से उत्तर प्रदेश को 6 प्रांतों में बांटा है.

लिहाजा लखनऊ में चल रही समन्वय में बैठक में अवध प्रांत, कानपुर प्रांत, काशी प्रांत, गोरक्ष प्रांत मेरठ व बृज प्रांत के संघ की प्रांतीय टोली के लोग शामिल हैं. इसमें इन छः प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, प्रांत संघचालक, सह प्रांत संघचालक और प्रांत कार्यवाह, सह प्रांत कार्यवाह बुलाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details