लखनऊः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आज से दो दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कानपुर रोड स्थित सीएमएस में चल रही है. शनिवार और रविवार को शहर में संघ के वरिष्ठ प्रचारक इस समन्वय बैठक में शामिल होंगे. संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के क्षेत्र स्तर के अधिकारी इस बैठक में मंत्रणा करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हो सकते हैं.
संघ की यह बैठक प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में होती है. इसमें संघ के समन्वय का कार्य किया जाता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में मई और जून माह में प्रचारकों के तबादले होने के साथ ही उनके दायित्व परिवर्तन होते हैं. लिहाजा जुलाई में इस प्रकार की समन्वय बैठक करके एक-दूसरे से बातचीत संवाद करके भविष्य की योजनाओं पर मंथन किया जाएगा.
संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. संघ अगले एक वर्ष तक क्या कार्य करने वाला है, किस प्रकार के अभियान चलाया जाएंगे, उसकी योजना बनाई जाएगी और इस पर मंथन किया जाएगा. कौन-कौन लोग नए दायित्व में आए हैं उनसे आपस में संवाद कायम होंगे.