उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: काकोरी लूटकांड मामले में फरार दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी भी घायल

राजधानी लखनऊ में काकोरी लूटकांड मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दो और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है. मुठभेड़ के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्रवाई करने वाली टीम को 25000 इनाम देने की घोषणा की है.

काकोरी लूट कांड मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
काकोरी लूट कांड मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2020, 6:32 AM IST

लखनऊ: काकोरी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, बाकी अन्य आरोपियों के साथ क्राइम ब्रांच और काकोरी पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने लूटकांड के आरोपी राजू और महेश चौरसिया को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है. वहीं मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. राजधानी लखनऊ में हुई कई सनसनीखेज वारदातों में ये दोनों आरोपी वांछित थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्रवाई करने वाली टीम को 25000 इनाम देने की घोषणा की है.

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त
एसीपी एसएम कासिम अब्दी ने बताया कि लूटकांड के बाद से दोनों आरोपियों की तलाश जारी थी. मछली मंडी के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को रोका गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना में एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हुआ है.
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सचिवालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी हरि कृष्ण के घर से ज्वेलरी और नकद 15000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इससे पहले घटना का अनावरण करते हुए लखनऊ पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ से पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट की घटना में शामिल आरोपी सुमित, इरफान खान, विजय लोधी और सैयद अरशद अली को गिरफ्तार किया था. सीसीटीवी और सूचना से पता चला था कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जॉगर्स पार्क के पीछे लूटे हुए सामान का बंटवारा करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी थी. वहीं फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.ये भी पढ़ें-लखनऊ: सुशांत गोल्फ में किसान से लूट की घटना निकली फर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details