लखनऊ:कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए गठित टीम-11 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने के मामले में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. बैठक शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखकर सीएम योगी के पिता को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री ने सिविल सेवा दिवस पर भी अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं.
टीम-11 की बैठक से पहले सीएम योगी ने पिता को किया याद, दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए गठित की गई टीम-11 की बैठक में मंगलवार को सीएम योगी के पिता को श्रद्धांजलि दी गई. सभी ने बैठक की शुरुआत में ही दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद रोजाना की तरह सीएम योगी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट की अंत्येष्टि गृह राज्य उत्तराखंड में की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण के बचाव कार्य को गति देने में जुटे होने की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ सीएम ने रोजाना की तरह बैठक की.
प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. बैठक से पूर्व दो मिनट का मौन रखकर सीएम योगी के पिता को श्रद्धांजलि भी दी गई. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, आईएएस अफसर रेणुका कुमार, देवेश चतुर्वेदी, नवनीत सहगल समेत अन्य सभी कमेटियों के अधिकारी मौजूद रहे.