उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लाइसेंस बनवाने आरटीओ कार्यालय पहुंचे परिवहन मंत्री - लखनऊ ताजा समाचार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने आरटीओ कार्यालय में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया. इस दौरान उन्होंने आरटीओ कार्यालय में आवेदकों से बातचीत भी की.

परिवहन मंत्री ने बनवाया डुप्लीकेट डीएल.

By

Published : Oct 5, 2019, 7:21 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शनिवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने लाइन में लगकर लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी की. दरअसल परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का ड्राइविंग लाइसेंस खो गया था. आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने परिवहन मंत्री की डीएल बनवाने की प्रक्रिया पूरी कराई. परिवहन मंत्री के उपनाम में संशोधन कर उनका डुप्लीकेट लाइसेंस जारी किया जाएगा.

परिवहन मंत्री ने बनवाया डुप्लीकेट डीएल.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने RTO पहुंचे परिवहन मंत्री

  • आरटीओ कार्यालय में अशोक कटारिया लगभग दो घण्टे तक रुके.
  • परिवहन मंत्री ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण की और RTO आए आवेदकों से भी बातचीत की.
  • उन्होंने आवेदकों से जानकारी ली कि काम में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है.
  • परिवहन मंत्री के सामने ट्रांसपोर्टरों ने अपनी समस्याएं बताईं.
  • ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि जबसे मशीनों से फिटनेस शुरू हुई है, तबसे वाहनों की फिटनेस नहीं हो पा रही है.
  • ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि फिटनेस सेंटर तक वाहनों के पहुंचने से पहले ही सड़क खराब होने से वाहनों में खामियां आ जाती है और वाहन फिटनेस में फेल हो जाते हैं.
  • परिवहन मंत्री से सर्वर की शिकायत भी की गई, जिस पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
  • परिवहन मंत्री ने बताया कि सितम्बर से लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, इसी वजह से एनआईसी के सर्वर में समस्या आ जाती है.

इसे भी पढ़ें-जालसाजों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के खाते से उड़ाए 1 करोड़ रुपये, मचा हड़कंप

मेरा लाइसेंस खो गया था, उसी को बनवाने के लिए आज मैं आरटीओ कार्यालय आया. लाइसेंस सभी को बनवाना चाहिए, इसीलिए मैंने भी अपना लाइसेंस बनवाया है. जहां तक सर्वर के रोजाना डाउन होने की बात है तो इसके लिए प्रमुख सचिव परिवहन को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने एनआईसी के अधिकारियों से बात की है, जल्द ही सर्वर दुरुस्त होगा.
- अशोक कटारिया, परिवहन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details