उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः परिवहन निगम 7 मार्च से जारी करेगा मैनुअल एमएसटी - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों के लिए अब स्मार्ट कार्ड एमएसटी के बजाय मैनुअल एमएसटी जारी करेगा. 7 मार्च से एमएसटी काउंटर पर नई मैनुअल एमएसटी जारी होने लगेगी.

डॉ. राजशेखर, एमडी, यूपीएसआरटीसी
डॉ. राजशेखर, एमडी, यूपीएसआरटीसी

By

Published : Mar 5, 2020, 8:35 PM IST

लखनऊःपिछले कई दिनों से बस स्टेशन के एमएसटी काउंटरों पर नई एमएसटी नहीं बन रही थी, जिसके चलते लोगों को बस से सस्ता सफर करने में दिक्कत हो रही थी. रोडवेज को भी इससे राजस्व का नुकसान हो रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने जब तक स्मार्ट कार्ड एमएसटी जारी न हो, तब तक के लिए मैनुअल एमएसटी जारी करने का फैसला लिया है.

रोडवेज के बस स्टेशनों के एमएसटी काउंटरों पर पिछले एक माह से नई एमएसटी जारी नहीं हो रही थी. जो लोग एमएसटी बनवाने आते थे उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था. इससे हर रोज रोडवेज को भी बड़ा नुकसान हो रहा था.

जानकारी देते संवाददाता.

पढ़ें-नोएडा: ARTO विभाग का स्कूली बसों के खिलाफ 'विशेष अभियान'

यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने ईटीवी भारत को बताया कि जो नई एंड्राइड मशीनें आ रही हैं. वह स्मार्ट कार्ड एमएसटी रीड नहीं कर रही हैं. इससे दिक्कत आ रही थी, इसीलिए तब तक मैनुअल एमएसटी जारी करने का प्लान बनाया गया है.

पुरानी ईटीएम नए स्मार्ट कार्ड रीडर नहीं कर पा रही थीं. अब रोडवेज में एंड्रॉयड ईटीएम आनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में तब तक के लिए मैनुअल एमएसटी बनाने पर विचार किया जा रहा है. शीघ्र ही एमएसटी काउंटर पर मैनुअल एमएसटी जारी होने लगेगी, जिससे यात्रियों की दिक्कत दूर होगी.
डॉ. राजशेखर, एमडी, यूपीएसआरटीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details