लखनऊ: भारतीय रेल (Indian Railway) प्रशासन की तरफ से छपरा जंक्शन यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिससे यात्रियों की सुविधा व ट्रेनों का बेहतर संचालन हो सके. इस काम के चलते 12 जनवरी तक कई ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में प्रभावित (Trains will depart from changed station) रहेगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छपरा से पांच, 12,19, 26 दिसम्बर, नौ जनवरी को छपरा एलटीटी एक्सप्रेस छपरा की जगह भटनी तक चलाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि एलटीटी से 30 नवम्बर, सात, 14, 21, 28 दिसम्बर, चार और 11 जनवरी को चलने वाली एलटीटी छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में टमिनेट होगी. ट्रेन इससे आगे नहीं जाएगी. छपरा से 2, 9, 16, 23, 30 दिसम्बर, छह जनवरी को चलने वाली छपरा दिल्ली एक्सप्रेस छपरा की जगह वलिया से चलेगी. दिल्ली से तीन, 10, 17. 24, 31 दिसम्बर और सात जनवरी को चलने वाली दिल्ली छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर वलिया में यात्रा समाप्त करेगी.
नौ जनवरी को छपरा एलटीटी एक्सप्रेस छपरा की जगह भटनी तक चलाई जाएगी. छपरा से एक से 29 दिसम्बर, एक, तीन, पांच, आठ व 12 जनवरी को चलने वाली छपरा मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस छपरा की जगह भटनी से चलाई जाएगी. मथुरा से 29 नवम्बर, एक, चार, छह, आठ, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, एक. तीन, पांच, आठ, 10 व 12 जनवरी को चलने वाली मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में टर्मिनेट होगी.
उन्होंने बताया कि चेन्नई से 27 नवम्बर, दो. चार, नौ, 11, 16, 18, 23, 25, 30 दिसम्बर, एक, छह, आठ जनवरी को चलने वाली चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी. वापसी में छपरा से 29 नवम्बर, चार, छह. 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर, एक. तीन, आठ और 10 जनवरी को चलने वाली छपरा- चेन्नई एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से संचालित की जाएगी. (Indian Railway News)
ये भी पढ़ें- मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक