उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भीषण कोहरे से रेंग रहीं ट्रेनें, ठंड से यात्रियों का बुरा हाल - लखनऊ समाचार

ठंड में ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे तक देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रही है.

etv bharat
लखनऊ में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

By

Published : Jan 3, 2020, 8:31 AM IST

लखनऊ: भीषण सर्दी और घने कोहरे ने ट्रेनों के साथ ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का भी बुरा हाल कर दिया है. कई ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 12 घंटे तक की देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं. वहीं 2 से 3 घंटे तक लेट होने वाली ट्रेनों की संख्या भी काफी है. ऐसे में ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को काफी समय स्टेशनों पर ही गुजारना पड़ रहा है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें काफी देरी से पहुंच रही हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
भीषण कोहरे के चलते रेल की रफ्तार थम सी गई है. कोहरा ज्यादा होने के कारण भी ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं. गुरुवार को भी लखनऊ होकर आने-जाने वाली ट्रेनें काफी देरी से पहुंचीं.

देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें

  • 18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस- 7:30 घंटे
  • 14866 मरुधर एक्सप्रेस- 11 घंटे
  • 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस- 8 घंटे
  • 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस- 4:30 घंटे.
  • बाराबंकी-लखनऊ मेमू- 3:15 घंटे
  • 13006 अमृतसर मेल- 4:30 घंटे
  • 12508 सीएसटीएम-गोरखपुर एक्सप्रेस- 12 घंटे
  • 13050 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस- 5 घंटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details