उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फल मंडी के बाहर लगने वाले ठेलों से लग रहा जाम - नवीन फल मंडी के बाहर सड़क पर लग रही दुकानें

राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर में नवीन फल मंडी के बाहर फलों के ठेले की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. जबकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी नहीं रहता है.

Traffic jam in Lucknow
लखनऊ में ट्रैफिक जाम.

By

Published : Jan 22, 2021, 4:27 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 8:44 AM IST

लखनऊःराजधानी के त्रिवेणी नगर में नवीन फल मंडी के बाहर लगने वाले फलों के ठेले ट्रैफिक जाम की समस्या बनते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं व्यवस्था को लेकर ना तो चौराहे पर पुलिस रहती है और न ही सड़कों पर लगी रेड लाइट के नियमों को कोई फॉलो करता है.

रोड के बीच में ठेला लगा देते हैं दुकानदार
राहगीर सतीश कनौजिया ने बताया कि फल मंडी के बाहर काफी मात्रा में फलों के ठेले लगते हैं. दुकानदार रोड के बीचों-बीच ठेले लगा देते हैं. जिसके चलते आए दिन घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. यहां ट्रैफिक व्यवस्था की कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिसके चलते भी लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती हैं. जबकि फल मंडी के अंदर ही पुलिस चौकी भी बनी हुई है, लेकिन कोई भी पुलिस कर्मचारी इन समस्याओं पर कार्रवाई करने की बजाय नजरअंदाज किए हुए हैं.

त्रिवेणी नगर में सड़क पर लगे फलों के ठेले.

ठेलों की वजह से लगता है जाम
राजगीर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि दुकानदार सुबह 8:00 बजे तो फलों की दुकानों को रोड के किनारे लगाते हैं. शाम होते-होते सभी दुकानदार अपनी दुकानें बीच रोड पर लगा देते हैं, जिसके चलते राहगीरों को काफी समस्या होती है, क्योंकि रोड पर फलों के ठेले लगने की वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है. जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोगों को आए दिन होने वाली इन समस्याओं से निजात मिल सके.

त्रिवेणी नगर में सड़क पर लगे फलों के ठेले.
जांच कराई जाएगीएसपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में पहले से नहीं था. जल्द ही जांच कराकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. लोगों को ट्रैफिक की समस्यों से निजात मिलेगी.अगर कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jan 22, 2021, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details