उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...इस रूट पर 25 दिन तक रहेगा ट्रेनों के संचालन पर असर

पूर्वोत्तर रेलवे ने 21 मई से 15 जून तक रावतपुर-कन्नौज रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक दिए जाने का फैसला लिया है. इस दौरान कुछ ट्रेनों को निरस्त या शॉर्ट टर्मिनेशन किया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेंज
कॉन्सेप्ट इमेंज

By

Published : May 20, 2021, 12:05 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 21 मई से 15 जून तक रावतपुर-कन्नौज रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक दिए जाने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इसके चलते लगभग 25 दिन तक कुछ ट्रेनों को निरस्त या शॉर्ट टर्मिनेशन किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक रेलखंड पर इंजीनियरिंग का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों के आवागमन में भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

ये ट्रेन रहेगी निरस्त

  • 05344/05343 फर्रुखाबाद-कानपुर-अनवरगंज-फर्रुखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 मई से 15 जून तक निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन

  • भिवानी से 20 मई से 14 जून तक संचालित होने वाली 04724 भिवानी-कानपुर सेण्ट्रल कालिन्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फर्रुखाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • कानपुर सेण्ट्रल से 21 मई से 15 जून तक संचालित होने वाली 04723 कानपुर सेण्ट्रल-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन फर्रुखाबाद से चलाई जाएगी.

नियंत्रित कर होगा ट्रेन का संचालन
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों पर असर जरूर पड़ रहा है, लेकिन यात्रियों को परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है. अन्य ट्रेनों को आवश्यकतानुसार पूर्वोत्तर रेलवे से नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर शिष्य ने लगाए संगीन आरोप, सीएम और पीएम को भेजा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details