- कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को भारत के ड्रग रेगुलेटर डीजीसीआई ने जायडस कैडिला की विराफिन को कोरोना की दवा के रूप में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. - रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 10 गिरफ्तार
कोविड-19 के इलाज में उपयोगी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी तेज हो गई है. पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए राजधानी के अलग-अलग स्थानों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. - साफा-कलगी की दुकान को कोरोना ने अर्थी का बना डाला
प्रयागराज में कोरोना के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब शादी के लिए दूल्हे की पगड़ी और अंतिम संस्कार के लिए अर्थी का सामान एक ही दुकान पर बिक रहा है. - 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी
यूपी राजधानी लखनऊ के करीब 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है. इससे कोविड-नॉन कोविड अस्पतालों में भर्ती करीब आठ हजार गंभीर मरीजों की जिंदगी पर खतरा मंडराने लगा है. - कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं
कानपुर जनपद में गुरुवार को शहर के घाटों पर रिकॉर्ड 476 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. घाटों पर जगह कम पड़ने पर देर रात तक चिताएं जलानी पड़ीं, जबकि विद्युत शवदाह गृहों में रातभर अंतिम संस्कार चलता रहा. - पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन का कोरोना से निधन, पत्नी और बेटी की हो चुकी मौत
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन का शुक्रवार सुबह कोरोना से निधन हो गया. देर रात उनकी बेटी की भी कोरोना से मौत हो गई थी. इसके पहले बुधवार को उनकी पत्नी की भी कोरोना के कारण जान चली गई थी. - सपा पूर्व पार्षद के विरोध का अनोखा तरीका, अपनी ही तस्वीर पर चढ़ा दी माला
यूपी के वाराणसी में सपा के पूर्व पार्षद ने एक वीडियो जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं. पूर्व पार्षद ने अपनी ही तस्वीर पर माला चढ़ाकर विरोध जताया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. - केंद्र सरकार तत्काल सुनिश्चित करे ऑक्सीजन सप्लाई: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने देश में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने केंद्र से तत्काल अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है. - लोहिया संस्थान में डॉक्टरों की भर्ती में गड़बड़ी, लगे ये आरोप
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लोहिया संस्थान में डॉक्टरों की भर्ती को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. लोहिया संस्थान के दंत संकाय में संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. - रात भर एम्बुलेंस में तड़पता रहा मरीज, डॉक्टरों ने नहीं किया भर्ती
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मरीज एम्बुलेंस में तड़प रहा है, लेकिन फिर भी उसे भर्ती नहीं किया जाता है. कॉलेज के गेट पर ताला लटका हुआ है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत के ड्रग रेगुलेटर डीजीसीआई ने जायडस कैडिला की विराफिन को कोरोना की दवा के रूप में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी...रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 10 लोग गिरफ्तार...लखनऊ के करीब 300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट...पढ़ें देश-विदेश की 10 प्रमुख खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें