- दिल्ली में आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना के बाद यूपी में अलर्ट
दिल्ली में आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया. खुफिया एजेंसी की ओर से यह जानकारी मिली थी कि दिल्ली में कुछ आतंकवादी घुसपैठ कर सकते हैं. इसके बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. - कानपुर बालिका संरक्षण गृह में कोरोना के दस्तक के बाद लखनऊ में जारी हुई एडवाइजरी
कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 57 लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है. इसे लेकर राजधानी लखनऊ में एडवाइजरी जारी हुई है. - नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सपा नेता रामगोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में शिफ्ट किया जा रहा है. रामगोविंद चौधरी ने मेदांता अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था. - आगरा के डीएम ने प्रियंका गांधी को लिखा पत्र, कहा- 22 जून के ट्वीट का 24 घंटे में करें खंडन
आगरा में कोरोना मरीजों के मौत के आंकड़ों पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म है. इस बीच आगरा के डीएम ने ट्वीट कर आधिकारिक जानकारी साझा की है. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर 24 घंटे के अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. - बाल संरक्षण गृह मामले में लीपापोती न करे योगी सरकार: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर बाल संरक्षण गृह मामले में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती न करे और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. - लखनऊ: दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकेंगे लाइसेंस धारक, नई गाइडलाइन जारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में सिटी मजिस्ट्रेट ने शस्त्र लाइसेंस की नई गाइडलाइन जारी की है. ये नई गाइडलाइन 1 जुलाई से लागू होगी. - यूपी में कोरोना के 505 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 18,492
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना से 19 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6,152 पहुंच गई है. - यूपी 112 मुख्यालय में 6 और कोरोना संक्रमित, अग्रिम आदेश तक के लिए भवन बंद
यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय को 6 कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया था. हालांकि सोमवार को सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गईं थीं, लेकिन 6 और कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब पुनः अग्रिम आदेश तक के लिए भवन को बंद कर दिया गया है. - बागपत: कार सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, इनामी अपराधी सहित 6 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के बागपत में गैंगवार की बड़ी घटना सामने आयी है. यहां कार सवार 12 हमलावारों ने एक लाख के इनामी अपराधी परमवीर तुगाना पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में बदमाश परमवीर तुगना समेत 6 लोग घायल हो गए. - यूपी में चार जेल अधीक्षक का ट्रांसफर, आशीष तिवारी बने लखनऊ जिला जेल के अधीक्षक
उत्तर प्रदेश की जेलों में तैनात चार जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें एक पुलिस अधीक्षक और तीन अधीक्षक रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिला कारागार कानपुर नगर में तैनात आशीष तिवारी को लखनऊ जिला जेल का जेल अधीक्षक बनाया गया है.
यूपी टॉप-10: पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - यूपी टॉप10
दिल्ली में आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना के बाद यूपी में अलर्ट...सपा नेता रामगोविंद चौधरी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव...पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना...कानपुर बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक के बाद लखनऊ में जारी हुई एडवाइजरी...एक नजर में पढ़ें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
पढ़ें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें