उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top big 10 news @ 7am

हैदराबादः देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 20, 2020, 7:00 AM IST

1.अटल बिहारी की जयंती पर यूपी के किसानों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री, BJP ने बनाई रणनीति

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के किसानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में ढाई हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम स्थल पर एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री के किसान संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.

2.संत सम्मेलन में उठी, काशी- मथुरा को कब्जा मुक्त कराने की मांग

प्रयागराज में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें संतों ने काशी और मथुरा को मुक्त कराने की मांग उठाई. अखिला भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सनातन धर्म के प्रतीक दोनों मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया जाए.

3.राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए घर-घर जाएगी VHP की टोली

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए विश्व हिंदू परिषद(VHP) की टोली घर-घर जाएगी. तीन सदस्यों वाली एक लाख टोलियां देश के हर हिंदू के घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करेगी. राम मंदिर से जन भावनाओं को जोड़ने के लिए हर घर से जन संग्रह करने की योजना बनाई गई है.

4.खाड़ी देशों की तरह होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद, डिजाइन लॉन्च

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन लॉन्च कर दिया गया. यह मस्जिद पांच एकड़ जमीन पर बनेगी. इसके साथ अस्पताल भी बनाया जाएगा.

5.शामली में जांच टीम के सामने चली गोलियां, 2 की मौत

यूपी के शामली में गन्ना पर्चियों में धांधली की शिकायत पर पहुंची जांच टीम के सामने ही दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई.

6.बिकरू कांडः खजांची जय बाजपेयी के तीन भाइयों को कोर्ट से मिली जमानत

यूपी के कानपुर में बिकरू कांड में गिरफ्तार हुए विकास दुबे के खजांची के भाइयों को जमानत मिल गई है. जय बाजपेयी के तीनों भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जिन्हें 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.

7.बिकरु कांड: फर्जी सिम मामले में ऋचा दुबे को मिली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत

यूपी के कानपुर में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को फर्जी सिम मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. ऋचा के अलावा अन्य पर भी फर्जी सिम को लेकर मामला दर्ज है.

8.कोरोना रिपोर्ट न होने के कारण विकास दुबे का भाई नहीं कर सका सरेंडर

लखनऊ की कोर्ट में आत्मसमर्पण करने आए कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के भाई दीपक दुबे को कोरोना रिपोर्ट न होने के चलते वापस जाना पड़ा. विशेष सीजेएम दीपक दुबे को कोरोना की रिपोर्ट के साथ पेश करने का आदेश दिया है.

9.लव जिहाद मामले में मिली जमानत, घर पहुंचने पर मां ने सीने से लगाया

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कांठ थाने से लव जिहाद मामले में जेल गए दो सगे भाइयों को 14 दिन बाद जेल से रिहा कर दिया. पुलिस ने सीजेएम कोर्ट से दोनों की रिमांड नहीं मांगी, जिसकी वजह से कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी. जेल से रिहा होने के बाद घर पहुंचने पर मां ने दोनों को सीने से लगा लिया. परिवार में खुशी का माहौल छा गया.

10.JKCA मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) धन शोधन के मामले में पीएमएलए के तहत जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details