उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर - न्यूज टुडे

पीएम मोदी आज देश को करेंगे संबोधित...भारत-चीन के बीच कोर कमांडर की बैठक आज...सीएम योगी का झांसी दौरा आज...कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन...इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

न्यूज टुडे
न्यूज टुडे

By

Published : Jun 30, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 12:49 PM IST

  • आज शाम 4 बजे पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी बीच चीन से भी तनातनी का माहौल है. ऐसे में देश के नाम पीएम के संबोधन को बहुत अहम माना जा सकता है.

पीएम मोदी
  • लद्दाख में भारत-चीन के बीच कोर कमांडर की तीसरे चरण की बैठक आज

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीनी अतिक्रमण को लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी को घटाने के लिए आज भारत-चीन के बीच बैठक होगी.

भारत-चीन
  • सीएम योगी करेंगे आज झांसी का दौरा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झांसी में 13 ग्रामीण पाइपलाइन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन 13 योजनाओं पर 2185 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

सीएम योगी
  • देश भर में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 30 जून से कांग्रेस पार्टी देश भर में 5 दिवसीय प्रदर्शन करेगी. इस दौरान तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी.

कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन
  • उमा भारती की सीबीआई कोर्ट में पेशी आज

अयोध्या में विवाददित ढांचा गिराए जाने के मामले में उमा भारती की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी. विवाददित ढांचा गिराए जाने के मामले में बीते सोमवार को साध्वी ऋतंभरा की भी सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई थी.

उमा भारती
  • विधायक अदिति सिंह की विधानसभा सदस्यता संबंधी मामले में आज होगी सुनवाई

विधायक अदिति सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने संबंधी कांग्रेस की याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को सुनवाई करेंगे.

अदिति सिंह
  • मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और शपथ समारोह आज

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और शपथ समारोह आज शाम 5 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में होने की संभावना है. इसमें सिंधिया शिविर के सभी नौ भूतपूर्व मंत्रियों को समायोजित किए जाने की भी संभावना है.

शिवराज सिंह चौहान
  • आज आयोजित होगी हिमाचल जनसंवाद वर्चुअल रैली

30 जून को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. शिमला के बीजेपी कार्यालय में आज शाम 5 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा. इस रैली में सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.

पीयूष गोयल
  • यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में राजधानी लखनऊ समेत तेज बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है.

मौसम
Last Updated : Jun 30, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details