लखनऊ:पश्चिमी विक्षोभ व तूफान के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम में परिवर्तन हुआ था, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. मौसम खुशनुमा हो गया था, लेकिन जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ व तूफान का असर समाप्त हुआ, एक बार फिर से गर्मी ने प्रदेशवासियों को उमस व पसीने से परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जाएगी. आने वाले 1 हफ्ते में बारिश की संभावना नहीं है.
शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
साफ दिख रहा आसमान
शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप व उमस राजधानी वासियों के लिए परेशानी का सबब बनी रही. पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. मई माह एक बार फिर प्रदेशवासियों को गर्मी उमस व पसीने से जूझने पर मजबूर कर रही है.
ये भी पढे़ं:राजधानी में सब्जियों के दाम गिरे, फलों के भाव में भी आई सुस्ती
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में सामान्यतया आसमान साफ रहेगा. तेज धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि होगी. फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है.
जानिए, रविवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर |