उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Weather Update: बारिश और हवाओं ने गिराया दिन का तापमान, जानें अपने शहर का हाल

By

Published : Jan 6, 2022, 1:02 PM IST

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. बुधवार से ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं, रुक-रुक कर बारिश हो रही है. दिन में बादल छाए रहने व हवा चलने से दिन के तापमान में काफी गिरावट देखी गई.

मौसम.
मौसम.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. बुधवार से ही कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं, रुक-रुक कर बारिश हो रही है. दिन में बादल छाए रहने व हवा चलने से दिन के तापमान में काफी गिरावट हुई है. लखीमपुर खीरी बहराइच वह मेरठ में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरा छटने के बाद दिनभर बादल छाए रहे. धूप में निकलने व हवा चलने से ठंडक में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी.

इन जिलों में हुई बारिश
बुधवार को मेरठ 3.7 मिली मीटर, मुजफ्फरनगर में 1 मिली मीटर, अलीगढ़ में 2 मिलीमीटर, बरेली में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा हरदोई व लखीमपुर खीरी में हल्की बारिश हुई है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
बुधवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गुरुवार को मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है। यह परिवर्तन 9 जनवरी तक जारी रहेगा इसके बाद कोई मौसम सामान्य होगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट होगी.

इसे भी पढे़ं-Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details