- यूपी में 16 से लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन, पहले चरण में इतने चुने गए
उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पहले चरण में डॉक्टर पैरामेडिकल, नर्स, वार्ड बॉय का वैक्सीनेशन किया जाएगा. ऐसे 9 लाख लोगों का प्रदेश में 1500 बूथों पर वैक्सीनेशन होगा. - पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से कोरोना वैक्सीनेशन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी. - फिरोजाबाद: मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल
फिरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद इलाके में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद में पुलिस ने सात और बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. कुल मिलाकर मुठभेड़ के दौरान नौ बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जो शिकोहाबाद में किसी सुनार के यहां डकैती की योजना बना रहे थे - कृषि कानूनों, किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों और सरकार के बीच अब आठ दौर की वार्ता हुई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इसी बीच उच्चतम न्यायालय नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा. - यूपी में कोरोना के 699 नए मामले, 13 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 699 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,124 हो गई है. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है - यूपी के सात सहायक आबकारी आयुक्तों का तबादला
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के सात अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है. इन अधिकारियों में बदायूं के सहायक आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा को लखनऊ का सहायक आबकारी आयुक्त बनाया गया है. वहीं प्रयागराज के आबकारी आयुक्त मुख्यालय में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार को फिरोजाबाद के सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है. वही संभल में तैनात आबकारी आयुक्त अतुल चंद्र द्विवेदी को अयोध्या का सहायक आबकारी आयुक्त बनाया गया है. - देर शाम जौनपुर में तड़तड़ाईं गोलियां, बाल-बाल बचे बसपा नेता
जौनपुर जिले के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित अहमद खां मंडी इलाके में रविवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बदमाशों ने रविवार देर शाम बसपा नेता सलीम खान पर निशाना साध कर गोलियां चलाईं. गनीमत रही कि बसपा नेता बाल-बाल बच गए. - आम्रपाली ग्रुप धोखाधड़ी मामला: नोएडा अथॉरिटी के सात पूर्व अफसरों से होगी पूछताछ
आम्रपाली ग्रुप के द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ईडी जांच कर रही है. ईडी की टीम ने आम्रपाली ग्रुप के मददगारों पर कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. साल 2010 से 2012 के बीच 45000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ग्रुप पर ऑथरिटी का बकाया होने के बाद भी अम्रपाली ग्रुप को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर जमीन आवंटित की. वहीं अपने बकाए पैसे को निकालने के लिए भी कोई कोशिश नहीं की गई. - महिला के साथ पति और फूफा ने की हैवानियत, हालत गंभीर
गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ पति ने हैवानियत कर दी. आरोपी पति ने 70 वर्षीय फूफा के साथ मिलकर पत्नी के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी. इससे महिला के प्राइवेट पार्ट में गहरी चोट आई है. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - रोहतास बिल्डर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा ,भगोड़ा घोषित हुए तीनों भाई
राजधानी के हजरतगंज इलाके में रोहतास बिल्डर के मालिकों के खिलाफ कुर्की का नोटिस लेकर गोरखपुर के शाहपुर थाने की पुलिस पहुंची. रोहतास बिल्डर के आवास पर नोटिस को चस्पा किया गया. प्लॉट और फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दर्ज मुकदमें को लेकर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं इस दौरान हजरतगंज थाने की पुलिस भी मौजूद रही. वहीं रोहतास बिल्डर के मालिकों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. रोहतास बिल्डर के मालिक परेश रस्तोगी, पंकज रस्तोगी और पीयूष रस्तोगी का हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर इनका आवास है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up news
यूपी में 16 जनवरी से लगेगी पहले चरण की कोरोना वैक्सीन... कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक... किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.